बात प्रयागराज के पत्थरबाजों की...जिन पर एक्शन को लेकर पहले से ही राजनीति गर्म है। अब इसकी तपिश और बढ़ने वाली है। वजह है पुलिस का नया फैसला। अब प्रयागराज पुलिस ने पत्थरबाजों के पोस्टर लगा दिए हैं। इनके बारे में लोगोें से सूचना मांगी जा रही है। पहला पोस्टर उस अटाला चौराहे पर लगाया...जहां से पत्थरबाजी की चुभने वाली तस्वीर आई थी... अब ये पोस्टर शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जाने की तैयारी है... पहली बार में 59 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं।